बरेली के नए डीएम बने आईएएस रविंद्र कुमार

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 8 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए, जिसके तहत 6 जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है। इसमें सबसे चर्चित नाम बरेली के नए डीएम रवींद्र कुमार का है। उनका निजी जीवन काफी संघर्षों भर रहा। साथ ही उनके नाम पर कुछ कीर्तिमान भी हैं।

आईएएस रविंद्र कुमार साल 2011 बैच के सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं। दो बार एवरेस्ट फतह कर चुके हैं बरेली के नए डीएम रविंद्र कुमारआईएएस बनने से पहले रविंद्र कुमार ब्लैक बेल्ट और तैराकी में महारत हासिल कर चुके हैं। बिहार के बेगूसराय के रहने वाले रविंद्र कुमार के पिता एक किसान थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई जवाहर नवोदय से की है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई रांची से पूरी और मुंबई में मर्चेट नेवी की पढ़ाई करने चले गए। पढ़ने में अच्छे होने की वजह से रविंद्र कुमार कुमार का सेलेक्शन आईआईटी में भी हुआ था, लेकिन वो वहां नहीं गए। बता दें कि आईएएस बनने से पहले रविंद्र कुमार 6 साल तक इटली की एक कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं।

लिख चुके हैं किताब और मिले कई पुरूस्कार
उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का पूरा किस्सा इस किताब में लिखा है। साल 2013 में पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के बाद उन्होंने मेनी एवरेस्ट्स के नाम से किताब लिखी। इस किताब में उन्होंने माउंट एवरेस्ट के चढ़ाई के दौरान आने वाली मुश्किलें और अपने हर एक छोटे अनुभव को इस किताब ने शेयर किया है। सिक्किम खेल रत्न अवॉर्ड, बिहार विशेष खेल सम्मान, कुश्ती रत्न सम्मान समेत कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

आईएएस रविंद्र कुमार सोमवार 02.10.2023 को बरेली पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version