🕌 भोजीपुरा में नमाज स्थल सील, 40 साल पुरानी परंपरा पर रोक

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में जमील अहमद नामक व्यक्ति के मकान के एक हिस्से में पिछले 40 वर्षों से लोग नमाज अदा करते आ रहे थे। प्रशासन ने अब इस स्थल को सील कर दिया है, यह कहते हुए कि धार्मिक स्थल के रूप में उपयोग का कोई वैधानिक अनुमति नहीं थी। 🔖 #BareillyNews #Bhojipura #NamazHouseSealed #UPPoliceAction

पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उस हिस्से को सील कर दिया जहां नमाज होती थी। पुलिस का कहना है कि इसे धार्मिक स्थल के रूप में घोषित नहीं किया गया था और इस कारण यह शांति भंग की आशंका में सील किया गया है। 🔖 #UttarPradeshNews #NamazControversy #BareillyPolice #ReligiousPlaceIssue

मकान मालिक जमील अहमद का दावा है कि उन्हें 1984 में जिलाधिकारी से मौखिक अनुमति मिली थी, और इतने वर्षों से कोई विवाद नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है। 🔖 #HumanRights #FreedomOfReligion #BareillyUpdates #MuslimCommunity #BareillyOnline

Exit mobile version