पिता की डांट से आहत बच्ची बदायूं हाईवे पर मिली

👧 पिता की डांट से आहत होकर घर से निकली बच्ची, बदायूं हाईवे पर मिली बरेली के एक मोहल्ले की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची अपने पिता की डांट से नाराज़ होकर सोमवार देर शाम घर से निकल गई थी। परिजन काफी देर तक उसे खोजते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद विभिन्न थानों को सतर्क किया गया। 🔖 #BareillyNews #बरेली_समाचार #ChildMissing #FamilyTension #UPPoliceAlert

कुछ घंटों की तलाश के बाद बच्ची को **बरेली-बदायूं हाईवे** पर पुलिस टीम ने सकुशल ढूंढ लिया। वह हाईवे किनारे एक ढाबे के पास बैठी रो रही थी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पिता की डांट से आहत होकर घर से चली आई थी। 🔖 #ChildFoundSafe #BadaunHighway #UPPolice #MissingChildFound #BareillyUpdates

पुलिसकर्मियों ने बच्ची को समझाया और पानी पिलाया। बाद में उसके परिवार को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को सही-सलामत पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। 🔖 #PoliceHumanity #ChildSafetyFirst #FamilyReunited #UPNews #BareillyPolice

पुलिस विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों से संवाद में धैर्य और समझदारी बरतें, ताकि ऐसे भावनात्मक कदमों से बचा जा सके। 🔖 #ParentingTips #EmotionalSupport #ChildCare #ResponsibleParenting #BareillySamachar #BareillyOnline

Exit mobile version