🐂 नवाबगंज में सांड की टक्कर से जौहरी की दर्दनाक मौत

बरेली के नवाबगंज कस्बे में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 65 वर्षीय बुजुर्ग जौहरी ब्रजपाल गंगवार की सड़क पर अचानक आए एक सांड से टकरा कर मौत हो गई। वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी मुख्य बाजार में तेज रफ्तार में दौड़ते एक आवारा सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वे बाइक से गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट आई। 🔖 #BareillyNews #Nawabganj #सांड_का_आतंक #RoadAccident #UttarPradesh

स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा फैल गया है और लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लगातार बढ़ते आवारा पशुओं की समस्या से जनता में आक्रोश है। 🔖 #BareillyAccident #BrajpalGangwar #StrayCattleCrisis #BareillyUpdates

लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया और प्रशासन से मांग की कि आवारा पशुओं की तत्काल रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। 🔖 #BareillyProtest #NagarNigamBareilly #जनआक्रोश #StrayAnimalProblem #BareillyOnline

Exit mobile version