⚠️ बरेली नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, सेवाएं ठप होने की आशंका

बरेली नगर निगम के सफाई कर्मचारी और स्थायीकरण की मांग कर रहे कर्मचारी संगठन ने 9 जुलाई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें न्यूनतम ₹26,000 वेतन मिले, और ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए। 🔖 #BareillyStrike #NagarNigamHadtal #SafaiKarmchariAndolan #MunicipalCorporation

कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से वे सफाई व अन्य जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, लेकिन अब भी ठेकेदारी के माध्यम से न्यूनतम वेतन से कम पर काम करवा कर उनका शोषण किया जा रहा है। 🔖 #BareillyNews #ContractWorkerProtest #PermanentJobDemand #SwachhBharat

हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ने की आशंका है। कई मोहल्लों में पहले ही कूड़ा उठान रुक गया है। आम जनता को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 🔖 #CitySanitationIssue #BareillyPublicIssue #ProtestInBareilly #UrbanNews #BareillyOnline

Exit mobile version