Xiaomi Electric Scooter 4 Lite 2nd Gen with 25km per hour top speed 9600mah battery launched features more


Xiaomi ने Electric Scooter 4 Lite का सेकंड जेनरेशन लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा रेंज के साथ आता है। इसमें कई अपग्रेडेड फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। यह एक फोल्डिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इसका पुराना मॉडल 2023 में लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कैपिसिटी को भी बढ़ाया गया है। यह 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में। 
 

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) price

Electric Scooter 4 Lite के नए मॉडल की कीमत का खुलासा कंपनी की ओर से अभी नहीं किया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट घोषित होना भी अभी बाकी है। Xiaomi ने इसके पहले आए मॉडल को 449.99 यूरो में लॉन्च किया था। संभावना है कि कंपनी इससे ज्यादा ही कीमत में नए मॉडल को रिलीज करेगी। 
 

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) specifications

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) के फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर कुछ अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आता है। बैटरी कैपिसिटी को बढ़ाया गया है जिससे कि स्कूटर में अब ज्यादा रेंज मिलती है। नए मॉडल में कंपनी ने 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी है। इसमें स्पीड के लिए तीन मोड दिए गए हैं। स्कूटर में वाकिंग मोड भी दिया गया है जिससे कि इसे पैदल भी दौड़ाया जा सकता है। इसमें 300 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। 

रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 25 किलोमाटर तक जा सकता है। यह रेंज इसके पहले आए मॉडल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। पुराने मॉडल में कंपनी ने 20 किलोमीटर की रेंज दी थी। स्कूटर में 9600mAh की बैटरी लगी है। यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इसके अलावा स्कूटर में E-ABS, ड्रम ब्रेक भी हैं। यह 10 इंच के न्यूमेटिक टायर्स के साथ आता है। इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलता है जिस पर स्पीड और बैटरी लेवल को देखा जा सकता है। इसका वजन 16.2 किलोग्राम है। पुराने मॉडल की तुलना में यह थोड़ा भारी है। यह 100 किलोग्राम तक लोड को सपोर्ट कर सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version