मदरसे का छात्र मृत मिला, जांच जारी

बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र स्थित एक मदरसे में पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र बिहार का रहने वाला था और हॉस्टल के एक कमरे में उसका शव मिला। #MadrasaStudentDeathBareillyOnline#IzatnagarIncidentBareillyOnline#BiharStudentBareillyOnline छात्र के साथियों ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला देखा तो प्रशासन को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ने पर उसका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया किसी बीमारी या जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। #SuspiciousDeathBareillyOnline#HostelRoomDeathBareillyOnline#BareillyMadrasaNewsBareillyOnline पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और जांच के तहत सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। #PoliceInvestigationBareillyOnline#PostmortemReportBareillyOnline#StudentDeathProbeBareillyOnline#Bareilly#BareillyOnline

Exit mobile version