FMCG कंपनी पर छापा

बरेली के कैंट क्षेत्र में स्थित एक FMCG कंपनी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान कंपनी में बिना लाइसेंस के रखी गई एक्सपायर्ड सुपारी बरामद हुई, जिसे बाजार में बेचने की तैयारी चल रही थी। #FMGCRaidBareillyOnline#CanttAreaNewsBareillyOnline#FoodSafetyActionBareillyOnline खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके से ₹3.42 लाख मूल्य का एक्सपायर्ड माल जब्त किया है। टीम ने बताया कि यह सुपारी न तो मान्यता प्राप्त थी और न ही उस पर वैध पैकेजिंग व निर्माण तिथि अंकित थी। #ExpiredGoodsSeizedBareillyOnline#FMCGViolationBareillyOnline#HealthHazardBareillyOnline अधिकारियों के अनुसार कंपनी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। #LegalActionFMCGCompanyBareillyOnline#FoodLawEnforcementBareillyOnline#CanttRaidNewsBareillyOnline#Bareilly#BareillyOnline

Exit mobile version