बीडीए की बड़ी कार्रवाई — जमीन पर कब्जा हटाया

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने विहारमान नगला क्षेत्र में वर्षों से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 759 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इस अभियान से स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है। #BDAActionBareillyOnline#EncroachmentRemovalBareillyOnline#ViharmanNaglaNewsBareillyOnline बीडीए अधिकारियों की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई पूरी की। #BareillyDevelopmentAuthorityBareillyOnline#AntiEncroachmentDriveBareillyOnline#BareillyNewsUpdateBareillyOnline प्राधिकरण के अनुसार यह जमीन पार्क के लिए निर्धारित थी, जिसे निजी उपयोग में लाया जा रहा था। बीडीए ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी सरकारी भूमि पर कब्जा पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। #PublicLandProtectionBareillyOnline#IllegalConstructionBareillyOnline#BDANewsBareillyOnline

Exit mobile version