SpaceVIP to offer dinner in space by Michelin starred chef Rasmus Munk price of 500 million dollar know details


क्या आप धरती से 98 हजार फीट ऊपर आकाश में झूलते हुए डिनर करना पसंद करेंगे? अगर आप भी स्पेस की सैर को लेकर रोमांचित हो उठते हैं तो आपका यह सपना अगले साल पूरा भी हो सकता है। स्पेस टूरिज्म कंपनी SpaceVIP ने एक अनोखा ऑफर निकाला है जिसके तहत व्यक्ति स्पेस में जाकर डिनर कर सकता है। यह ट्रिप एक खास तरह के स्पेस बलून में आयोजित की जाएगी। यह प्रेशराइज्ड बलून होगा जिससे कि इतनी ज्यादा ऊंचाई पर पैसेंजर्स को हवा संबंधी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। कितनी कीमत होगी इस ट्रिप की? आइए आपको बताते हैं। 

SpaceVIP अंतरिक्ष पर्यटन कंपनी ने स्पेस में डिनर करवाने की पेशकश की है। इसके लिए 6 लकी लोगों को चुना जाएगा। ट्रिप अगले साल रवाना होगी। 6 घंटे के लिए 6 यात्री स्पेस की सैर करेंगे। Forbes के अनुसार, धरती से 30 किलोमीटर ऊपर यानी लगभग 98 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में तैरते हुए आप डिनर का आनंद भी ले सकेंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 50 करोड़ डॉलर (लगभग 41.5 अरब रुपये) की कीमत रखी गई है। यात्रियों के लिए स्पेशल मेन्यु तैयार किया जाएगा जो कि मिशेलिन स्टार्ड शेफ रासमस मंक (Rasmus Munk) द्वारा तैयार किया जाएगा। 

स्पेसशिप नेप्च्यून सभी यात्रियों को लेकर जाएगा। यह दुनिया का पहला कार्बो-न्यूट्रल स्पेसक्राफ्ट है। यात्रा के लिए 2025 के आखिर का समय चुना गया है। यह फ्लोरिडा के Kennedy Space सेंटर से उड़ान भरेगा। शेफ मंक के अनुसार इस स्पेस डिनर के लिए भारी डिमांड देखी जा रही है। भारी भरकम प्राइस टैग के बावजूद भी लोग इसमें बहुत ज्यादा संख्या में रुचि दिखा रहे हैं। खास बात यह भी है कि पैसेंजरों को इसके लिए किसी खास तरह की ट्रेनिंग देने की जरूरत भी नहीं होगी। 

SpaceVIP स्पेस ट्रिप ऑफर करने वाली इकलौती कंपनी नहीं है। इससे पहले फ्रेंच कंपनी Zephalto भी पिछले साल इसी तरह की ट्रिप की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इससे कम कीमत में। Zephalto ने प्रति व्यक्ति 1 लाख 32 हजार डॉलर (लगभग 1.10 करोड़ रुपये) की कीमत रखी है। कंपनी का स्पेसक्राफ्ट 2025 में उड़ान भरेगा। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ सालों में स्पेस टूरिज्म में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिलने वाली है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version