Lenovo Tab M11 की भारत में कीमत, उपलब्धता
Lenovo टैबलेट को दो कनेक्टिविटी वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके केवल वाई-फाई ऑप्शन की भारत में कीमत 18,000 रुपये है, जबकि Tab Pen के साथ बंडल किए गए LTE वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये रखी गई है। टैबलेट लेनोवो इंडिया वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे Amazon पर भी लिस्ट किया गया है, जहां यह 28 मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Lenovo Tab M11 के स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo के Tab M11 टैबलेट में 11-इंच WUXGA (1,920 x 1,200 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। यह TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है और Netflix पर HD-क्वालिटी स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट मीडियाटेक Helio G88 SoC पर काम करता है, जिसे Mali G52 GPU के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट 8GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 13-बेस्ड UI पर चलता है और इसमें दो साल का ओएस और चार साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है। यह डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर से लैस है। टैबलेट लेनोवो टैब पेन के साथ कंपेटिबल है।
Lenovo Tab M11 टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है और वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। टैबलेट का वजन 465 ग्राम है और साइज 255.26 x 166.31 x 7.15 mm है।