JBL Go 4 Portable Speaker price 399 yuan launched with Up to 7 Hours of Playback Time specifications details


JBL ने नए पोर्टेबल स्पीकर Go 4 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हाल ही में CES 2024 में पेश किया था। अब चीन में यह कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इसमें अपग्रेडेड चेसिस है और पहले से ज्यादा चौड़ा स्ट्रैप दिया गया है जो मजबूत, और टिकाऊ बताया गया है। यह JBL Go 3 का सक्सेसर है। कंपनी का कहना है कि नए मॉडल की बॉडी 80 प्रतिशत तौर पर रिसाइकल किए गए प्लास्टिक से बनी है। जबकि स्पीकर ग्रिल पर 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड फेब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। यह 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।   
 

JBL Go 4 price, availability

JBL Go 4 को कंपनी ने Black, Blue, Camo, Grey, Red और Purple कलर में पेश किया है। कीमत की बात करें तो इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे चीन में CNY 399 (लगभग 4,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है। सेल 18 मार्च से शुरू होगी। यह अप्रैल में कुछ यूरोपियन मार्केट्स में भी उपलब्ध होगा। कीमत 49.99 यूरो (लगभग 4500 रुपये) होगी। वहीं, कुछ अन्य मार्केट्स में यह जून तक उपलब्ध होगा। 
 

JBL Go 4 specifications

JBL Go 4 को कंपनी ने अबतक का अपना सबसे छोटा पोर्टेबल स्पीकर कहा है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। यह LE ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसमें मल्टी स्पीकर कनेक्शन की सुविधा है जिसके लिए इसमें Auracast तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। स्पीकर में IP67 रेटिंग मिलती है जिससे कि यह धूल और पानी के छींटों में जल्दी से खराब नहीं होता है। 

JBL Go 4 के बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी का कहना है कि यह 7 घंटे तक लगातार बज सकता है। इसमें एक प्लेटाइम बूस्ट मोड भी दिया गया है जिससे कि प्लेटाइम को 2 घंटे और बढ़ाया जा सकता है। चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है। यह JBL Portable ऐप के साथ कम्पैटिबल है। इस फीचर की मदद से इसमें प्लेबैक को कस्टमाइज किया जा सकता है। EQ मोड भी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज हो सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version