Apple to launch 20 inch MacBook with foldable screen says leak


Apple ने हाल ही में MacBook Air को लॉन्च किया था। कंपनी टैबलेट सेग्मेंट में अब एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। कंपनी फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च कर सकती है। यह 20.3 इंच साइज में आ सकता है जिसमें स्क्रीन फोल्डेबल होगी। हालांकि अभी यह प्रोडक्ट अंडर डेवलपमेंट कहा जा रहा है और इसके लॉन्च में समय लगेगा। 2027 तक इसके कमर्शियल मार्केट में आने की संभावना है। 

Apple अपने MacBook के साथ नया प्रयोग करने जा रही है। कंपनी फोल्डेबल मैकबुक लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ming-Chi Kuo ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके मुताबिक कंपनी का यह टैबलेट 20.3 इंच स्क्रीन साइज में आएगा। यह 2027 में मास प्रोडक्शन में जा सकता है। इस प्रोडक्ट के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में एप्पल के पास सबसे बड़ा टैबलेट 16 इंच का MacBook Pro है।  

नए अफवाहित फोल्डेबल टैबलेट में डिस्प्ले एक्सपेंड होगा। फैलकर यह 20 इंच का हो जाएगा जो कि डायग्नल माप कहा जा रहा है। अभी इसके डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंपनी अभी केवल फोल्डेबल टैबलेट पर ही काम कर रही है। स्मार्टफोन या आईपैड के सेग्मेंट में फोल्डेबल प्रोडक्ट लाने पर अभी कंपनी काम नहीं कर रही है। 
 

MacBook Pro (2023) specifications

ऐपल के सभी नए MacBook Pro (2023) मॉडलों में कंपनी के नए M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसर लगाए गए हैं। टॉप वेरिएंट जिसमें M3 Max चिप लगाई गई है, उसे 128GB तक RAM के साथ कॉन्फि‍गर किया जा सकता है। यह कंपनी के किसी भी लैपटॉप पर ऑफर की गई अबतक की सबसे ज्‍यादा रैम है। M3 और M3 Pro प्रोसेसरों से लैस मॉडलों को क्रमशः 24GB और 36GB रैम के साथ लिया जा सकता है। 

नए मैकबुक प्रो मॉडलों में 14 इंच और 16 इंच का लिक्विड रेटिना XDR (3,024×1,964 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स (HDR कंटेंट) और 600 निट्स (SDR कंटेंट) की पीक ब्राइटनैस इसमें मिलती है। टच आईडी को भी ये सपोर्ट करते हैं साथ ही बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, तीन थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक एसडीएक्ससी कार्ड रीडर, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
 

MacBook Pro 14-inch (M3, 2023)

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

संबंधित ख़बरें





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version