YouTube Increases Prices of its Premium Subscription in Many Countries


वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्राइस को कई देशों में बढ़ा दिया है। इस सब्सक्रिप्शन में विज्ञापन नहीं होते। यूट्यूब ने इटली, नीदरलैंड, सऊदी अरब और कई अन्य देशों में इसके प्राइस बढ़ा दिए हैं। यूरोप के कुछ देशों में इसके ‘सिंगल’ प्लान का प्राइस लगभग दो यूरो बढ़ाया गया है। इसके अलावा ‘फैमिली’ प्लान भी महंगा हो गया है। 

गूगल के मालिकाना हक वाली यूट्यूब ने हाल ही में भारत में भी इस सब्सक्रिप्शन के प्राइस बढ़ाए हैं। Reddit पर कई यूजर्स ने बताया है कि उन्हें यूट्यूब की ओर से भेजी गई ईमेल में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन महंगा होने की जानकारी दी गई है। आयरलैंड, बेल्जियम, इटली और नीदरलैंड में सिंगल प्लान का प्राइस 11.99 यूरो से बढ़ाकर 13.99 यूरो किया गया है। इसके साथ ही फैमिली प्लान का प्राइस लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17.99 यूरो से 25.99 यूरो हो गया है। डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, नॉर्वे, स्वीडन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भी इस सब्सक्रिप्शन को महंगा किया गया है। 

यूट्यूब का कहना है कि इसका कारण इस प्रीमियम सर्विस में सुधार करना और आर्टिस्ट्स और क्रिएटर्स को मदद देना है। पिछले महीने यूट्यूब ने भारत में इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट सब्सक्रिप्शन प्लान के रेट बढ़ाए थे। इस सर्विस में यूजर्स को बिना विज्ञापन के वीडियो की स्ट्रीमिंग, बैकग्राउंड में वीडियो देखने या म्यूजिक सुनने की सुविधा और पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

यह पता नहीं चला है कि YouTube Premium के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को नए रेट्स के भुगतान के लिए ग्रेस पीरियड मिलेगा या नहीं। इसके इंडिविजुअल प्लान का सिंगल यूजर के लिए रेट 129 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 149 रुपये प्रति माह किया गया है। फैमिली प्लान वाले यूजर्स को 299 रुपये प्रति माह चुकाना होगा। इस प्लान में यह सर्विस पांच यूजर्स तक एक्सेस कर सकते हैं। पहले इसका प्राइस 189 रुपये का था। इसके स्टूडेंट प्लान को 79 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 89 रुपये हो गया है। इसके प्रीपेड प्लान्स के रेट भी बढ़ाए गए हैं। इसके नए यूजर्स के लिए एक महीने का ट्रायल उपलब्ध है। पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को डीपफेक्स को लेकर चेतावनी दी थी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version