[ad_1]
नारायण कालेज द्वारा आयोजित चार दिवसीय Óहोटल्स करियर एंड जाबÓ महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को Óड्रीम, ग्रो, लीड, करियर इन हास्पिटलिटीÓ सेमिनार में मुख्य अतिथि फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल ने कहा कि होटल सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. बस युवाओं को उसके योग्य होने की जरूरत है और उन्हें योग बनाने का ही काम नारायण कालेज कर रहा है. इस तरह के आयोजन से उनके कौशल क्षमता में विकास होगा.
[ad_2]
Source link