[ad_1]
RIP: टेबल स्पेस (Table Space) के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ अमित बनर्जी का निधन हो गया है। यह जानकारी कंपनी के प्रवक्ता ने आज दी। हालांकि उनकी मृत्यु का तत्काल कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक की बात कही गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने अमित बनर्जी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई है। अमित बनर्जी 44 वर्ष के थे और उन्होंने टेबल स्पेस को सितंबर 2017 में शुरू किया था। अब इसकी वर्ष 2025 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी है। इसकी योजना 250 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इसमें वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फंड हिलहाउस कैपिटल ने भी पैसे लगाया हुआ है।
Accenture में अमित बनर्जी ने सीखी रियल एस्टेट की एबीसीडी
वर्ष 2002 में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से अमित बनर्जी ने कंप्यूटर साइंस में अपनी बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद जनवरी 2004 में उन्होंने आईटी कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने 13 वर्षों से अधिक समय तक काम किया। एक्सेंचर में उन्होंने रियल एस्टेट स्ट्रैटेजी, प्लानिंग, अधिग्रहण, एक्विजिशंस, डील स्ट्रक्चरिंग, फाइनेंस और ऑपरेशंस पर काम किया। रियल एस्टेट इंडस्ट्री में उन्होंने जो यहां से सीखा, वही टेबल स्पेस की शुरुआत में मददगार साबित हुई।
Table Space के बारे में
एक्सेंचर से मिले अनुभवों के आधार पर अमित बनर्जी ने वाइस-चेयरमैन और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर करण चोपड़ा, प्रेसिडेंट कुणाल मेहरा, चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर श्रीनिवास प्रसाद, टेबल स्पेस सर्विसेज के सीओओ कृष्णस्वामी नगराजन, टेबल स्पेस कंस्ट्रक्शंस के सीईओ अनुराग त्यागी, चीफ सेल्स ऑफिसर नितिश भसीन और एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर सेल्स अनामिका गुप्ता के साथ मिलकर टेबल स्पेस शुरू किया था। अमित बनर्जी के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्हें सेज (SEZ) डील स्ट्रक्चरिंग में महारत हासिल थी और उन्होंने 10 लाख से अधिक स्क्वॉयर फीट की डील पूरे किए थे। सिस्टम्स और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन में उनके पास पेटेंट भी था।
[ad_2]
Source link