य़े हैं भारत की पांच सबसे सुरक्षित SUVs, मिले हैं 5-स्टार रेटिंग, TATA की 3 गाड़ियां शामिल


हर किसी का सपना कार खरीदने का होता है। वर्तमान में देखें तो भारत में एसयूवी गाड़ियों की मांग जबरदस्त तरीके से बड़ी है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि एसयूवी गाड़ियों में आपके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित कौन है? अलग-अलग समय पर अलग-अलग रेटिंग एजेंसीज कई कारों की सुरक्षा मानकों को मापती हैं। उसी के आधार पर कारो की रेटिंग्स भी तय की जाती हैं। वर्तमान में देखें तो हर कंपनी अपनी गाड़ियों को सबसे सुरक्षित होने का दावा करती हैं। यही कारण है कि हम आपको आज ऐसे पांच एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित है। इनमें तीन गाड़ियां टाटा की है। 
 

इसे भी पढ़ें: Hyundai की इस SUV का हर कोई हो रहा दीवाना, 10 लाख गाड़ियों की हुई बिक्री, हर 5 मिनट में बिकी 1 कार

टाटा सफारी

नई टाटा सफारी ने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों में पांच स्टार हासिल किए। टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी को वयस्क यात्री सुरक्षा में 34 में से 33.05 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 45 अंक मिले। सफारी छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) के साथ आती है। इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 5 स्टार वाली इस कार को 34 में से 33.05 अंक मिले हैं।

टाटा हैरियर

नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी को OMEGARC आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जो लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है। दोनों एसयूवी ने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क यात्रियों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा श्रेणियों में समान सितारे और अंक हासिल किए। इन दोनों एसयूवी को भारत एनसीएपी में भी पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है। हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 5 स्टार वाली इस कार को 34 में से 33.05 अंक मिले हैं।

टाटा नेक्सन

नई टाटा नेक्सन घरेलू ऑटो प्रमुख की एक और एसयूवी है, जिसने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों में पांच स्टार हासिल किए हैं, जिसमें पूर्व में 32.22 अंक और बाद में 44.52 अंक हैं। यहां तक ​​कि नेक्सन छह एयरबैग और ईएससी मानक के साथ आता है। इसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 5 स्टार वाली इस कार को 34 में से 32.22 अंक मिले हैं।

वोक्सवैगन ताइगुन

वोक्सवैगन ताइगुन को वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों श्रेणियों के लिए ग्लोबल एनसीएपी में पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई। जहां एसयूवी को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 29.64 अंक मिले, वहीं बच्चों की सुरक्षा में इसे 42 अंक मिले। 5 स्टार वाली इस कार को 34 में से 29.64 अंक मिले हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! 1.20 लाख रुपये तक घटाई अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत

स्कोडा कुशाक

ग्लोबल एनसीएपी में स्कोडा कुशाक को फॉक्सवैगन ताइगुन के समान रेटिंग मिली है। दोनों वोक्सवैगन समूह के भारत-विशिष्ट MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और भारत 2.0 परियोजना का हिस्सा हैं। 5 स्टार वाली इस कार को 34 में से 29.64 अंक मिले हैं।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version