IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग बनी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित-कोहली का भी दिखा गुस्सा


Yashasvi Jaiswal

Image Source : SCREENGRAB/X
यशस्वी जायसवाल: चौथे दिन के खेल में छोड़े कुल 3 कैच।

Yashasvi Jaiswal Dropped 3 Catches: यशस्वी जायसवाल का बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में मैदान पर काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसका असर इस मैच के परिणाम पर भी साफतौर पर दिखना तय माना जा रहा है। चौथे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाने के बाद सिमट गई तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका जल्द लग सकता था लेकिन स्लिप में फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा का आसान कैच टपका दिया और उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 7 रन था तो ख्वाजा 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। यहां से ख्वाजा ने कुल 21 रनों की पारी खेली।

लाबुशेन और कमिंस का कैच छोड़ना पड़ा सबसे ज्यादा भारी

उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ने के बाद सभी फैंस को उम्मीद थी कि यशस्वी जायसवाल अब और ज्यादा सतर्क होकर फील्डिंग करेंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी होते हुए नहीं दिखा जिसमें उन्होंने मार्नश लाबुशेन का उस समय कैच छोड़ दिया जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 99 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और यहां से कंगारू टीम को वापसी का पूरा मौका मिला। लाबुशेन का कैच यशस्वी ने गली में छोड़ा था जो काफी आसान था और उस समय वह 46 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद वह 70 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस के कैच को भी छोड़ा जब वह 21 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जायसवाल उस समय सिली प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे जिसमें वह गेंद आने से पहले ही उठ गए और कैच उनके दोनों पैरों के बीच से निकल गया।

जायसवाल की फील्डिंग पर रोहित और कोहली दोनों का दिखा गुस्सा

मेलबर्न के मैदान पर एकतरफ चौथे दिन के खेल में जहां भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अपना पूरा दबाव बनाकर रखा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग पर कप्तान रोहित और विराट कोहली दोनों का गुस्सा भी देखने को मिला। जब यशस्वी ने लाबुशेन का कैच अहम समय पर छोड़ा तो उस समय उनके साथ स्लिप में कोहली भी थे जिनके जो गुस्से में देखे गए। वहीं कमिंस का सिली प्वाइंट पर जब जायसवाल ने कैच छोड़ा था तो कप्तान रोहित काफी देर तक उन्हें सिर्फ घूरते रहे थे।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड करते ही दिखाया अपना एग्रेशन, फैंस सहित सभी रह गए हैरान; देखें Video

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी टेस्ट में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, पहली 6 पारियों में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Exit mobile version