रोहित शर्मा की अब होगी अग्नि परीक्षा, क्या पीछे हटेंगे या​ फिर मार लेंगे मैदान


rohit sharma

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा की अब होगी अग्नि परीक्षा

Rohit Sharma News: भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए तैयार हो रही है। लंबी सीरीज का ये अंतिम पड़ाव है, लेकिन टीम इंडिया इस वक्त मुश्किलों से घिरी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में चौथा मैच हारकर टीम इंडिया पीछे चल रही है। इतना ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार फेल हो रहे हैं। ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही वे कप्तानी में कुछ ऐसा कर पा रहे हैं, जो याद रखा जाए। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में मिडल आर्डर में भी खेला और इसके बाद वे अपनी पुरानी जगह यानी ओपनिंग के लिए भी आए, लेकिन कहीं भी उनसे रन नहीं बने। ऐसे में उनकी अग्नि परीक्षा होनी है। अब देखना यही होगा कि क्या वे इससे पीछे हट जाएंगे या फिर बाजी मार ले जाएंगे। 

रोहित शर्मा पिछली तीन टेस्ट सीरीज से चल रहे हैं फ्लॉप 

रोहित शर्मा के लिए ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही खराब जा रही हो, इससे पहले जब टीम इंडिया अपने घर पर न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी, तब भी उनके बल्ले से रन नहीं बना रहे थे। बात अगर मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की करें तो उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। इससे पहले जब न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, तब रोहित शर्मा ने छह पारियों में निराशाजनक तरीके से 91 रन और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मात्र 42 रन बनाए थे। कुल मिलाकर, उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए हैं, औसत 11 से भी कम है। रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज के सामने ये कतई शोभा नहीं देता। 

कप्तान ना होते तो टीम से बाहर हो गए होते रोहित 

अगर ये आंकड़े रोहित शर्मा के अलावा किसी दूसरे बल्लेबाज के होते तो शायद अ​ब तक वो प्लेइंग इलेवन ही नहीं, बल्कि टीम से भी बाहर हो गया होता, लेकिन रोहित का नाम चुंकि बड़ा है और वे कप्तान भी हैं, इसलिए सवाल तो खड़े हो रहे हैं, लेकिन टीम से बाहर होने जैसी कोई बात नहीं है। उदाहरण के लिए अगर देखें तो शुभमन गिल को चौथे टेस्ट में शायद इसीलिए बाहर बिठाया गया है, क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे थे। कहने तो कुछ भी कहा जाए, लेकिन सच्ची बात यही है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है दांव पर 

रोहित शर्मा के सामने मुश्किल ये है कि उन्हें अपने रन तो बनाने ही हैं, साथ ही टीम में भी एक नए जोश और उत्साह का संचार करना है, ताकि हार के बाद भारतीय टीम उसी उमंग के साथ मैदान में उतरे। अब तो ना केवल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर लगा हुआ है, जिसकी रेस से टीम इंडिया बाहर हो सकती है, बल्कि सवाल बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी का भी है, जिस पर टीम इंडिया का पिछली चार बार से कब्जा रहा है। टीम इंडिया अगर सिडनी वाला मुकाबला हारी तो बहुत ज्यादा नुकसान होगा, इसका ध्यान रखना होगा। इस बीच अब देखना होगा कि रोहित शर्मा अगले मैच में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं, ताकि अपने आलोचकों को जवाब दे सकें। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: सिडनी में होगा घमासान, कोहली और पंत के बीच पुजारा-द्रविड़ को पीछे छोड़ने की मचेगी होड़

सिडनी में जसप्रीत बुमराह रचेंगे सबसे बड़ा इतिहास, 51 साल पुराना महाकीर्तिमान होगा ध्वस्त

Latest Cricket News





Source link

Exit mobile version