WhatsApp पर जल्द मिलेगी नए ट्रांसलेशन की सुविधा, हिंदी-अंग्रेजी के साथ कई भाषाओं में करेगा सपोर्ट


व्हाट्सऐप जुलाई से चैट मैसेज ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है। दरअसल, व्हाट्सऐप एक फीचर पर काम कर रहा है जो चैनल अपडेट को कई भाषाओं में ट्रांसलेट करेगा। WABetaInfo से ये खुलासा हुआ है कि, जहां एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप बीटा के वर्जन 2.24.26.9 में इस फीचर का पता चला था। 
हालांकि, ये वर्तमान में बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है, लेकिन WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि चैनल में नए अपडेट और चैट में मैसेज का ट्रांसलेट करने के लिए एक टॉगल होगा। 
ये ट्रांसलेशन सिक्योरिटी और प्राइवेसी के चलते एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत के बिना डिवाइस पर ही होगा। इसलिए यूजर्स को ट्रांसलेट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने की जरुरत होगी, जिसका मतलब है कि ट्रांसलेशन सटीक होगी। ये प्राइवेसी के लिए जरूरी है। व्हॉट्सऐप शुरुआत में अंग्रेजी, हिंदी, रूसी, अरबी, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाओं का सपोर्ट करेगा, लेकिन बाद में और भी भाषाओं को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, व्हॉट्सऐप की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि ये ट्रांसलेशन फीचर सभी के लिए कब पेश किया जाएगा। 
कंपनी ने पहले डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स के लिए नए कॉलिंग फीचर की घोषण की है। शुरुआत में व्हाट्सऐप यूजर्स अब ग्रुप के सभी मेंबर्स को परेशान किए बिना कॉल के लिए ग्रुप चैट से खास मेंबर्स का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल के लिए 10 इफेक्ट्स का भी चयन किया जा सकता है। डेस्कटॉप पर व्हॉट्सऐप, कॉल करना, कॉल लिंक क्रिएट करना या यूजर्स द्वारा कॉल टैब पर क्लिक करने पर डायरेक्ट नंबर डायल करना आसान बनाता है। व्हॉट्सऐप का ये भी कहना है कि अब आप 1:1 और ग्रुप कॉल के लिए हाई रेजोल्यूशन वाले वीडियो पा सकते हैं।



Source link

Exit mobile version