never use bgmi mod otherwise your game account will be banned forever know all details


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 16 2024 8:11PM

बैटलग्राउंड्स मेबाइल इंडिया के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और इसे खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, इस गेम से जुड़े अन्य ऐप्स और कुछ मॉड्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दिनों Hack Mod की चर्चा भी जोरों पर है, जिसका इस्तेमाल करते हुए गेम में आसानी से जीता जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने की स्थिति में आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मेबाइल इंडिया के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और इसे खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, इस गेम से जुड़े अन्य ऐप्स और कुछ मॉड्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दिनों Hack Mod की चर्चा भी जोरों पर है, जिसका इस्तेमाल करते हुए गेम में आसानी से जीता जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने की स्थिति में आपका अकाउंट बैन हो सकता है। 

ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलना ज्यादातर नए प्लेयर्स के लिए आसान नहीं है, ऐसे में वे Hack Mod इस्तेमाल करने लगते हैं। इस मॉड की मदद से बाकी खिलाड़ी को आसानी से नॉकआउट किया जा सकता है और गेम में चिकन डिनर जीतना आसान हो जाता है। ये गेम खेलने का सङी तरीका नहीं है और इसका इस्तेमाल करने पर आपके खिलाफ कार्यवाई की जा सकती है। 

गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी अनऑफीशियल मॉड इस्तेमाल करने की स्थिति में अकाउंट पर बैन लगाया जा सकता है। गेम का एंटी-चीट सिस्टम गेम सर्वर को लगातार मॉनीटर करता रहता है। अगर किसी भी गेमर की  ओर से ऐसे हैकिंग या चीटिंग मॉड्स या ऐप्स इस्तेमाल किए जाने का पता लगता है तो उसका अकाउंट बैन किया जा सकता है और प्रोग्रेस जीरो हो सकती है। 

गूगल प्ले स्टोर पर BGMI गेम जरूर मौजूद है लेकिन इससे जुड़े मॉड्स डाउनलोड करने के लिए थर्ड-पार्टी स्टोर्स या फिर वेबसाइट्स पर जाना होता है ऐसे में आपका डाटा चोरी हो सकता है या फिर आपका डिवाइस हैक हो सकता है। साथ ही मालवेयर और वायरस का खतरा भी बढ़ जाता है। हमेशा फेयर गेमिंग करना ही बेहतर गेमिंग को बढ़ावा देता है इसलिए हैक्स या मॉड्स कभी ना इस्तेमाल करें।

अन्य न्यूज़





Source link

Exit mobile version