मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप ने हालिए में चार नए फीचर को रोलआउट किया है। यह मोबाइल यूजर के लिए मददगार होगा, वो लोग ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के एक्सीरिएंस को पहले से काफी शानदार बना देंगे। वैसे यह अपडेट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए हैं। मेटा ओन्ड पर्सनल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉगपोस्ट से नए अपडेट की जानकारी प्रदान की है।
अब वॉट्सऐप पर सरप्राइज दे सकते
वॉट्सऐप ने से खास लोगों को सरप्राइज देने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इसके फीचर के जरिए सेलेक्टेड यूजर को ग्रुप कॉल में जोड़ने का ऑप्शन दिया है। यह फीचर मजेदार तब होगा, जब आप किसी के लिए सीक्रेट तरीके से पार्टी या फिर गिफ्ट देना चाहते हैं।
वीडियो कॉल इफेक्ट मिलेगा
इतना ही नहीं, वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग में नया नाइट मोड और कॉल इफेक्ट जोड़ा जा रहा है। यह कई तरह के इफेक्ट जैसे पपी ईयर, माइक्रोफोन, अंडरवाटर इफेक्ट जोड़ने की इजाजत दी जाती है।
वॉट्सऐप ने वादा किया है कि 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉलिंग में हायर रेजोल्यूशन वीडियों क्वॉलिटी ऑफर की जा रही है, इससे वीडियों कॉलिंग करने से शानदार पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है।
डेस्कटॉप के लिए इंप्रूव्ड कॉलिंग एक्सपीरिएंस
वॉट्सऐप की ओर से डेस्कटॉप के लिए बदलाव किए गए हैं। अब वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर सीधे नंबर डायल कर पाएंगे। इतना ही नहीं, आप ऐप ओपन करने के साथ ही कॉल टैब पर क्लिक कर पाएंगे। इस पर कॉल शुरु करने के साथ लिंक क्रिएट करने में सुविधा मिलेगी।
न्यू टाइपिंग फीचर
वॉट्सऐप ने नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर जोड़ा जा रहा है, इससे चैट्स में रियल-टाइम चैटिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर सामने के टाइमिंग के एक्टिव होने को देख पाएंगे। बता दें कि यह टाइपिंग के मौजूदा विजुअल्स को रिप्लेस करेगा।