Jitiya Wishes & Quotes 2024: जितिया व्रत के शुभ मौके पर इन संदेशों से अपनों को दीजिए बधाई


भारत के बड़े हिस्से में जितिया या जीवितपुत्रिका व्रत प्रमुखता से मनाया जाता है। माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी के लिए व्रत रखती हैं, पूजा करती हैं, कथा सुनती है और प्रार्थना करती हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 24 Sep 2024 08:19:57 PM (IST)

Updated Date: Tue, 24 Sep 2024 08:19:57 PM (IST)

Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes: जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो, ललना लाल होइहे, कुलवा के दीपक मनवा में, आस लागल हो…

HighLights

  1. आश्विन माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है व्रत
  2. माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र की करती है कामना
  3. यहां पढ़िए जीवितपुत्रिका व्रत के शुभकामना संदेश

धर्म डेस्क, इंदौर (Happy Jitiya Vrat 2024)। दुनिया की हर मां अपने बच्चों की खुशहाली और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। जितिया या जीवितपुत्रिका व्रत इसी को समर्पित है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माताएं यह व्रत रखती हैं।

इस साल जितिया व्रत 25 सितंबर को पड़ रहा है। महिलाएं यह व्रत रखती हैं, साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देती हैं। यहां हम ऐसे ही शुभकामना संदेश लाए हैं, जिन्हें शेयर कर आप अपनों को जितिया, जिउतिया या जीवितपुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

जितिया विशेष इन हिंदी (Jitiya Wishes in Hindi)

तुम सलामत रहो, ये है मां की अरदास,

तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस,

बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर,

शर्मिंदा न करना किसी भी कीमत पर

देश के आना काम, यही है मां का पैगाम

जितिया के त्यौहार की आपको बहुत बधाई

————————-

चिराग हो तुम घर का

राग हो तुम मन का

रहो सलामत युगों युगों तक

फैलाओ यश कीर्ति

जितिया व्रत 2024 पर आप सबको बधाई

——————

मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार

जीवन में आएं खुशियां अपार

जितिया व्रत की बहुत बधाई !

Jivitputrika Whatsapp Status

आपकी संतान दीर्घायु हो

आपके घर में सुख शांति, समृद्धि का वास हो

जितिया व्रत 2024 की बहुत-बहुत बधाई!

——————

आपके व्रत का तप रंग लाए,

भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं

आप के घर पर खुशहाली आए।

Happy Jivitputrika Vrat 202

———————

आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप स्वस्थ और सुखी रहें।

जीवन में सभी संकटों से आपकी रक्षा हो।

Happy Jivitputrika Vrat 2024

——————-

लंबी आयु हो तुम्हारी

परिवार का बढ़ाओ हमेशा मान

मां ने तुम्हारी रखा है व्रत

अपने कुल का तुम करो गुणगान

आपको जितिया पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version