Hanuman Janmotsav Wishes 2024: बजरंग बली की भक्ति से ओतप्रोत हैं ये संदेश, जन्मोत्सव पर भेजें ये मैसेज


Hanuman Janmotsav 2024 Wishes 2024: भगवान हनुमान पृथ्वी के प्रत्यक्ष देवता माने गए हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर उनकी पूजा के साथ प्रभु राम की पूजा जरूर करनी चाहिए।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 01:02 PM (IST)

Updated Date: Mon, 22 Apr 2024 11:52 PM (IST)

हनुमान जयंती 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी।

HighLights

  1. देश में हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
  2. हनुमान जी ने धर्म की रक्षा और प्रभु श्री राम की सेवा के लिए ही इस धरती पर जन्म लिया था।
  3. हनुमान प्रकट उत्सव पर अपने मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों में भक्ति से ओतप्रोत संदेश भेजें।

धर्म डेस्क, इंदौर। Hanuman Janmotsav 2024 Wishes 2024: देश में हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता है कि हनुमान जी ने धर्म की रक्षा और प्रभु श्री राम की सेवा के लिए ही इस धरती पर जन्म लिया था। यदि हनुमान प्रकट उत्सव पर आप भी अपने मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों में बजरंग बली की भक्ति से ओतप्रोत संदेश भेजना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

naidunia_image

कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम

प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

बस नाम लेते रहो राम का

साथ मिलता रहेगा हनुमान का

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

==================

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

जिनके तन में हैं श्री राम

जग में सबसे हैं वो बलवान

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान

जय श्री राम जय हनुमान

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं

जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं.

Hanuman janmotsav Wishes 2024

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’



Source link

Exit mobile version