Vivo V30 Lite Price RUB 24999 launched with 50MP camera 8GB RAM 5000mah battery specs


Vivo ने रूस और कंबोडिया में Vivo V30 Lite स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर दिया है। Vivo V30 सीरीज में कंपनी ने कई स्‍मार्टफोन उतारे हैं और Vivo V30 Lite एक 4G डिवाइस है। दिलचस्‍प यह है कि कंपनी मैक्सिको और सऊदी अरब के मार्केट्स में Vivo V30 Lite का 5G वर्जन भी ला चुकी है। रूस और कंबोडिया के लिए आए फोन में Snapdragon 685 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल किया गया है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज उस फोन में है। 

 

Vivo V30 Lite 4G Price

Vivo V30 Lite 4G को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। दाम लगभग 22,556 रुपये (RUB 24,999) हैं। इसे क्रिस्‍टल ब्‍लैक और क्रिस्‍टल ग्रीन कलर ऑप्‍शन में तैयार किया गया है। 

 

Vivo V30 Lite 4G Specification

Vivo V30 Lite 4G में 6.67 इंच का E4 एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। यह फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।  

जैसाकि हमने बताया इस फोन को स्‍नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर की ताकत दी गई है। उसके साथ 8GB LPDDR4x रैम है और इंटरनल स्‍टोरेज 256GB है। फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है। यह 80W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में यह फोन 80 फीसदी चार्ज हो जाता है। 

Vivo V30 Lite 4G में इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट की सुविधा है। Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C पोर्ट की खूबियां भी इस फोन में हैं। कैमरा की बात करें, तो मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। उसके साथ 2 एमपी का एक डेप्‍थ सेंसर भी इस फोन में है। V30 Lite में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर FunTouch OS 14 की लेयर है। डिवाइस को IP54 रेटिंग मिली है। इसका वजन 188 ग्राम है।
 



Source link

Exit mobile version