Vivo T3x के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T3x में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट होगा। इसके कोर आर्किटेक्चर में एड्रेनो जीपीयू के साथ 4 कॉर्टेक्स-ए78 और 4 कॉर्टेक्स-ए55 कोर शामिल हैं। इसके अलावा T3x में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी और इसके बड़ी बैटरी वाला वीवो का पहला स्लिम स्मार्टफोन माना जा रहा है। फोन की रेटेड बैटरी लाइफ दो दिन तक की होगी। ऑडियो के मामले में फोन में ऑडियो बूस्टर के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप होगा, जिससे वॉल्यूम 300 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
इन स्पेसिफिकेशंस के अलावा रिपोर्ट में स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, ऐसी संभावना हैं कि वीवो अप्रैल के तीसरे हफ्ते में 19 से 22 अप्रैल के बीच फोन को पेश कर सकता है।
Vivo T3x बाजार में Vivo T2x की जगह लेगा, जिसे अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। Vivo T2x में FHD रेजॉल्यूशन और वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस था। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया। इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।