Vivo Pad 3 could Get MediaTek Dimensity 9300 SoC, 16GB RAM


चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Vivo का Pad 3 जल्द लॉन्च हो सकता है। इस टैबलेट को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 SoC दिया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। 

यह टैबलेट Geekbench पर मॉडल नंबर PA2473 के साथ लिस्टेड है। इस लिस्टिंग से इसमें 16 GB का RAM होने का संकेत मिल रहा है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 2,223 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,547 का स्कोर मिला है। पिछले वर्ष पेश किए गए Vivo Pad 2 में MediaTek Dimensity 9000 SoC प्रोसेसर और 12 GB का RAM दिया गया है। इसके 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का शुरुआती प्राइस CNY 2,499 (लगभग 29,800 रुपये) का है। 

Vivo Pad 2 में 12.1 इंच LCD स्क्रीन 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट की 10,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  Vivo का T3 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी। फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक अलग माइक्रोसाइट पर Vivo की T सीरीज के इस स्मार्टफोन का टीजर दिया है। इसमें MediaTek Dimensity सीरीज का प्रोसेसर होगा। 

यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए  Vivo T2 की जगह लेगा। कंपनी ने एक मीडिया इनवाइट के जरिए बताया है कि T3 5G को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ LED फ्लैश होगा। इसमें एक Sony का सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ होगा। इसे ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 20,000 रुपये का हो सकता है।। इससे पहले एक लीक में बताया गया था कि Vivo T3 5G में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में 8 GB तक RAM और 256 GB तक स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं। यह वर्चुअल RAM के लिए सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 लेंस, 2 मेगापिक्सल का लेंस और फ्लिकर सेंसर दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version