UK company makes Harry Potter like shield makes people disappear Watch Video


फ‍िल्‍म ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) देखी है? देखी होगी तो हैरी का वो लबादा (cloak) जरूर याद होगा, जिसे ओढ़ने के बाद वह अदृश्‍य यानी गायब हो जाता है। इस फ‍िल्‍मी कल्‍पना को यूके की एक कंपनी ने साकार करने का दावा किया है। लंदन बेस्‍ड स्टार्टअप इनविजिबिलिटी शील्ड (Invisibility Shield Co.) ने एक शील्‍ड डेवलप की है, जो हैरी पॉटर की तरह ही आपको छुपा देती है। कंपनी ने इसे ‘अदृश्यता मेगाशील्ड’ (invisibility megashield) कहा है। खास यह है कि इन्‍हें खरीदा जा सकता है और कीमत भी फाइनल हो गई है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी इन शील्‍ड्स को £699 (73,834 रुपये) में बेच रही है। उसके यूट्यूब चैनल पर Invisibility Shield 2.0 का वीडियो भी शेयर किया गया है, जो दिखाता है कि कैसे शील्‍ड के पीछे जाने पर लोग दिखने बंद हो जाते हैं। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह शील्‍ड एक इंजीनियर्ड लेंस को इस्‍तेमाल करती है, जिससे शील्‍ड के पीछे खड़ा शख्‍स दिखाई नहीं देता। कंपनी कहती है कि लेंस इस तरह से काम करते हैं कि शील्‍ड के पीछे आने वाले सब्‍जेक्‍ट की रोशनी हॉरिजॉन्‍टली फैल जाती है और शील्‍ड में ढका शख्‍स नहीं दिखाई देता।  

मेगाशील्ड को लेकर दावा है कि इसके पीछे एकसाथ कई लोग छुपाए जा सकते हैं। यह 6 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी है। इससे बनाने में हाई क्‍वॉलिटी पॉली कार्बोनेट का इस्‍तेमाल हुआ है। यह कंपनी का लेटेस्‍ट मॉडल है, जिसे करीब 2 साल तक टेस्‍ट के बाद तैयार किया गया है। 

कंपनी का कहना है कि यह शील्‍ड कहीं भी इस्‍तेमाल की जा सकती है। घास, रेत, आकाश जैसे बैकड्रॉप में भी यह प्रभावी है। इसका इस्‍तेमाल क्‍यों करना चाहिए, यह तो रिपोर्ट में कन्‍फर्म नहीं है। हालांकि ऐसे प्रयोग दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचते हैं। खासकर बच्‍चों में कौतुहल जगाते हैं, खासतौर पर हैरी पॉटर के फैंस के बीच। megashield को कई साइजेज में लिया जा सकता है। सबसे सस्‍ती Invisibility Shield (Mini) £54 करीब 5700 रुपये की है। 

 



Source link

Exit mobile version