बरेली में व्यापारियों ने किया बीडीए की कार्रवाई का विरोध


By: Inextlive | Updated Date: Fri, 20 Sep 2024 01:13:14 (IST)

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण के आफिस पहुंच कर विरोध किया. बीडीए सचिव से मिलकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई. प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सर्वाधिक राजस्व सरकार को देता है फिर भी उसके व्यावसायिक निर्माण को प्राधिकरण या तो स्वीकृत नहीं करता है या स्वीकृति के बाद भी निर्माण के दौरान बाधा उत्पन्न करता है.निर्माण रूकवा दिया

बरेली (ब्यूरो)। : उप्र उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण के आफिस पहुंच कर विरोध किया। बीडीए सचिव से मिलकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सर्वाधिक राजस्व सरकार को देता है फिर भी उसके व्यावसायिक निर्माण को प्राधिकरण या तो स्वीकृत नहीं करता है या स्वीकृति के बाद भी निर्माण के दौरान बाधा उत्पन्न करता है.निर्माण रूकवा दिया

सील करने की मंशा प्राधिकरण की कभी नहीं
गाला होटल का जिक्र करते हुए कहा कि उसके निर्माण को बेवजह रोका जा रहा है जबकि उसका मानचित्र स्वीकृत है। केवल आसपास के लोगों की शिकायत के आधार पर निर्माण रोकना का विरोध किया। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने कहा कि निर्माण को रोकने या सील करने की मंशा प्राधिकरण की कभी नहीं रहती है, लेकिन शिकायत होने पर जांच करने के लिए निर्माण रुकवा दिया जाता है। गाला होटल के पीछे हो रहे निर्माण की भी जांच कराई जा रही है। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि हवाई अड्डे के बराबर पीलीभीत रोड को नैनीताल रोड से टोल रोड के माध्यम से जोडऩे की मांग रखी। जिस पर प्राधिकरण सचिव ने सकारात्मक प्रस्ताव बनाने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने रामगंगा नगर योजना में बिजली कनेक्शन की उपलब्धता न होने पर ङ्क्षचता जताई, कहा कि कई काम अधूरे पड़े है। व्यापारियों ने फीस जमा होने के बाद भी नक्शा स्वीकृत न होने के समस्या का उन्होंने तुरंत निस्तारण कर दिया। इस दौरान मनमोहन सब्बरवाल, दर्शन लाल भाटिया, कैलाश मित्तल, मुकेश अग्रवाल, हरीश खटवानी, गिरधर देवनानी, गुलशन सब्बरवाल आदि मौजूद रहे।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version