मोतियाबिंद सर्जरी के बाद न करें ये 5 चीजें, आंखों पर पड़ सकता है बुरा असर | things to avoid after cataract surgery in hindi


What To Avoid After Cataract Surgery In Hindi: आपने लोगों से सुना होगा कि नई तकनीक की मदद से मोतियाबिंद सर्जरी पहले की तुलना में आसान और सरल हो गई है। इसकी सफलता दर भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। मोतियाबिंद सर्जरी की मदद से लाखों-करोड़ों लोगों की आंखें सही हुई हैं। आज वे इस दुनिया के सभी रंगों को बेहतर तरीके से देख पा रहे हैं। आपको बता दें कि मोतियाबिंद की सर्जरी भले ही सरल तरीके से हो जाती है। लेकिन, इसके बाद आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि सर्जरी के बाद न सिर्फ रिकवरी तेजी से हो, बल्कि आंखों को किसी तरह का नुकसान भी न हो। यहां हम ऐसी ही कुछ बातों का जिक्र कर रहे हैं। आप इन्हें जानें और इन पर अमल भी करें।

आंखों को रगड़ने से बचें

मोतियाबिंद का मतलब है कि आंखों की नेचुरल लेंस का धुंधला हो जाना है। सर्जरी की मदद से नेचुरल लेंस को साफ किया जाता है या फिर आर्टिफिशियल लेंस लगाया जाता है। सर्जरी के बाद आंखों को किसी भी तरह से रगड़ने से बचना चाहिए। इससे आंखें खराब हो सकती हैं और अांखों की लेंस पर बुरा असर पड़ सकता है। यही नहीं, आंखों में दर्द और स्वेलिंग जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद जरूरी हैं ये 6 सावधानियां, डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

आंखों को साबुन से न धोएं

सर्जरी के बाद कुछ दिनों के लिए आंखों को कवर करके रखना होता है, क्योंकि आंखें लाइट के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं। इसी तरह, मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आपको कुछ दिनों के लिए अपनी आंखों के आसपास साबुन या फेस वॉश लगाने से बचना चाहिए। अगर किसी भी तरह का केमिकल आंखों में चला जाए, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है।

हैवी वर्कआउट करने से बचें

हम जिस भी तरह की एक्टिविटी करते हैं, उसका हमारे शरीर के हर हिस्से पर थोड़ा-बहुत दबाव जरूर बनता है। ऐसा ही हैवी वर्कआउट या इंटेंस वर्कआउट की वजह से भी होता है। इसलिए, कोशिश करें कि मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही दोबारा वर्कआउट शुरू करें। इसी तरह, आउटडोर वर्कआउट करते हैं, तो इस बारे में एक्सपर्ट से बात करना बेहतर रहेगा।

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी देखभाल कैसे करें? तेजी से होगी रिकवरी

मेकअप न करें

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक आई मेकअप बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आई मेकअप प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का यूज होता है। आंखों की सर्जरी के बाद किसी भी तरह के रसायनों का आंखों में जाना सही नहीं है। इससे आंखों को नुकसान हो सकता है और लेंस पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है। जब तक आंखें सामान्य न हो जाएं और डॉक्टर से सहमति न मिल जाए, तब तक आंखों में किसी तरह के केमिकल प्रोडक्ट का यूज करने से बचें।

कहीं दूर ट्रैवल करने से बचें

मोतियाबिंद की सर्जरी होने के बाद कुछ दिनों के लिए ट्रैवलिंग प्लान को पूरी तरह टाल दें। घर से बाहर जाने पर आंखों में धूल-मिट्टी के कण या कीट-पतंगों के चले जाने का रिस्क रहता है। इससे आंखों चोटिल हो सकती हैं। जाहिर है, सर्जरी के तुरंत बाद ऐसा होना आंखों की रिकवरी के लिए सही नहीं है। अगर कहीं जाना हो, तो पहले डॉक्टर की सलाह ले लें।

All Image Credit: Freepik



Source link

Exit mobile version