TCL Thunderbird Crane 6 Pro smart TV Price 4999 yuan launched with 75 inch 4K display specifications more


TCL ने FFALCON लाइनअप में नया TV मॉडल पेश किया है। यह स्मार्ट टीवी Thunderbird Crane 6 Pro रेंज में आया है जो कि 75 इंच साइज में आया है। कंपनी इससे पहले इस रेंज में 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी लॉन्च कर चुकी है। नए टीवी में मिनी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। टीवी कई अपग्रेड लेकर आया है। इसके बैकलाइट जोन की संख्या अब 640 हो गई है जो कि पहले आए मॉडल्स में 512 तक ही थी। बैकलाइट जोन बढ़ने से टीवी में शार्पनेस और कंट्रास्ट भी ज्यादा मिलेगा। इसके अलावा और कौन से फीचर्स कंपनी ने इसमें दिए हैं, इसकी कीमत के साथ नजर डाल लेते हैं। 
 

TCL Thunderbird Crane 6 Pro Price

TCL Thunderbird Crane 6 Pro मॉडल 75 इंच डिस्प्ले साइज में आता है। ITHome पर इसकी कीमत 4999 युआन (लगभग 57,600 रुपये) है। 
 

TCL Thunderbird Crane 6 Pro Specifications

TCL Thunderbird Crane 6 Pro में 75 इंच डिस्प्ले है जो कि 4K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी में 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है और 95 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट का सपोर्ट है। इसमें Dolby Vision IQ और IMAX Enhanced फीचर है। टीवी में TSR पिक्चर क्वालिटी इंजन दिया गया है। सिनेमा वाला एक्सपीरियंस लेने के लिए टीवी में 24P सिनेमेटिक मोड भी दिया गया है। 

TCL Thunderbird Crane 6 Pro में MediaTek MT9653 प्रोसेसर मिलता है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। यह टीवी Android 11.0 OS पर रन करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में  Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट, एक स्टैंडर्ड HDMI 2.0 पोर्ट, USB 3.0, और USB 2.0 पोर्ट भी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इस टीवी में स्टार्टअप विज्ञापन भी नहीं दिखेंगे जिससे कि यूजर एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर मिलेगा। 

साउंड की बात करें तो टीवी में 2.1 सिनेमा ग्रेड साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें 50W की अधिकतम आउटपुट है। इसके अलावा इसमें 20W का रियर सबवूफर भी है जो बेस को और ज्यादा बेहतर बनाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version