[ad_1]
TCL 50 सीरीज के मॉडल्स की संख्या अब काफी बढ़ गई है। कंपनी इसमें दो और स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स पर काम करना शुरू कर चुकी है। हालांकि अभी तक इनके स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। TCL 50L 5G को मॉडल नम्बर T550K के साथ देखा गया है। जबकि TCL 50 Pro NXTPAPER 5G को मॉडल नम्बर T803E के साथ देखा गया है।
TCL 50 Pro NXTPAPER 5G में NXTPAPER कंपनी की एक डिस्प्ले तकनीक है। इस डिस्प्ले तकनीक के साथ कंपनी इससे पहले TCL 40 NXTPAPER भी लॉन्च कर चुकी है। NXTPAPER तकनीक के बारे में कहा गया है कि यह आंखों के लिए हानिकारक साबित होने वाली ब्लू लाइट को 61 प्रतिशत तक घटा देती है। साथ ही डिस्प्ले की शार्पनेस भी बरकरार रहती है। TCL 40 NXTPAPER में फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। कंपनी ने इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ कुछ टैबलेट भी लॉन्च किए हैं।
TCL 50 सीरीज की जहां तक बात है, इसमें सभी मॉडल्स में ऐसे हाईएंड फीचर्स नहीं देखने को मिलते हैं। बात अगर TCL 50 5G की करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आता है। इसमें 4GB रैम का सिंगल वेरिएंट ही आता है। लेकिन सीरीज में अब एक हाईएंड डिस्प्ले वाला मॉडल कंपनी ने शामिल कर दिया है। TCL 50 Pro NXTPAPER 5G में और कौन कौन से तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे, यह आने वाले समय में साफ हो जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link