Surya Grahan date in India America is witness solar eclipse April 8th 2024


Surya Grahan in India : 8 अप्रैल को अमेरिका, कनाडा और म‍ैक्सिको के कई हिस्‍सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण बीते 54 साल में सबसे अनोखा है और कई हिस्‍सों में 7 मिनट से ज्‍यादा वक्‍त तक अंधेरा छा जाएगा। दुनियाभर से लोग इस ग्रहण को देखने के लिए अमेरिका-कनाडा के शहरों में पहुंचने वाले हैं। भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। अगले कुछ वर्षों में भारत में भी ग्रहण लगेगा और तब आप उसे लाइव देख पाएंगे। कब लगेगा भारत में सूर्य ग्रहण? आइए जानते हैं।   

भारत में एक अच्‍छे सूर्य ग्रहण की संभावना 21 मई 2031 को बन रही है। वह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण (annular solar eclipse) होगा, जिसमें सूर्य का लगभग 28.87% हिस्‍सा दिखाई नहीं देगा। टाइम एंड डेट की रिपोर्ट बताती है कि ग्रहण का सबसे बेस्‍ट व्‍यू केरल और तमिलनाडु के शहरों में दिखाई देगा।  

कोच्चि, अलाप्पुझा, चलाकुडी, कोट्टायम, तिरुवल्ला वो प्रमुख शहर होंगे, जहां से ग्रहण का शानदार नजारा दिखाई देगा। याद रहे कि सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आ जाता है। वैज्ञानिकों का भी मानना है कि ग्रहण के दौरान लोगों को कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। ग्रहण को कभी भी नग्‍न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ग्रहण के लिए विशेष रूप से बनाए गए चश्‍मों को पहनना चाहिए। 

8 अप्रैल को लगने जा रहे ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, रात 10:08 बजे से होगी और यह औसत रूप से रात 1:25 बजे तक प्रभावी होगा। क्‍योंकि भारत में तब रात हो रही होगी, इसलिए ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। लोग यूट्यूब चैनलों और विभिन्‍न साइंस वेबसाइटों पर इस ग्रहण को देख पाएंगे (How to watch Solar Eclipse 2024 online)। गैजेट्स 360 हिंदी भी आपको ग्रहण से जुड़े अपडेट देता रहेगा।
 



Source link

Exit mobile version