Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | 3 September | शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 82,650 और 25,300 पर कारोबार कर रहा, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट


मुंबई18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार ने आज यानी 3 सितंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 82,650 और 25,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट है। इससे पहले कल यानी 2 सितंबर को बाजार ने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्‍केई इंडेक्स में 0.22% की तेजी है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.35% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.51% की गिरावट है।
  • इंफोसिस, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, TCS, एयरटेल, HCL टेक और बजाज फिनसर्व बाजार को नीचे खींच रहे हैं। HDFC बैंक, ITC, सन फार्मा, रिलायंस, पावरग्रिड और M&M बाजार को नीचे खींच रहे हैं।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्राइस बैंड तय हुआ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को खुल रहा है, इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। IPO के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। ये IPO 11 सितंबर तक खुला रहेगा।

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के IPO का आज आखिरी दिन
इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का आज आखिरी दिन है। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 2 सितंबर को सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स थोड़ा नीचे आया और 194 अंक की तेजी के साथ 82,559 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी रही, ये 25,278 पर बंद हुआ था।



Source link

Exit mobile version