Solar Eclipse 2024 is solar eclipse dangerous Warning issued in America know


Solar Eclipse Warning : 8 अप्रैल को लगने जा रहा साल 2024 का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। मैक्सिको, कनाडा और अमेरिका के कई इलाकों से यह दिखाई देगा। 54 साल बाद ऐसी खगोलीय घटना होने जा रही है, जब चंद्रमा के पृथ्‍वी और सूर्य के बीच में आने से 185 किलोमीटर चौड़ी छाया धरती पर पड़ेगी और पूर्ण अंधकार वाली स्थिति पैदा हो जाएगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूर्यग्रहण के दिन बड़ी संख्‍या में लोग उन जगहों पर जुट सकते हैं, जहां से ग्रहण का बेहतरीन नजारा दिखाई देगा। हाइवे में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसी संभावनाओं को देखते हुए चेतावनियां जारी की जा रही हैं।     

नासा के साइंटिफिक विजुअलाइजेशन स्टूडियो में काम करने वाले एर्नी राइट के हवाले से Vox ने लिखा है कि 2024 का यह सूर्य ग्रहण बहुत बड़ी आबादी से होकर गुजरेगा। सूर्य ग्रहण के रास्‍ते में जो लोग रहते हैं, उन्‍हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 

हालांकि जो लोग इस ग्रहण को बारीकी से कैप्‍चर करना चाहते हैं, वो छोटे शहरों का रुख कर सकते हैं। दुनियाभर से लोग इस ग्रहण को देखने के लिए पहुंच सकते हैं। ऐसे में इमरजेंसी अधिकारियों का कहना है कि लोगों को भोजन, पानी, गैस और बाकी बेसिक चीजों का स्‍टॉक कर लेना चाहिए। ग्रहण प्रभावित इलाकों में जाम देखने को मिल सकता है,क्‍योंकि वहां गाडि़यों की भीड़ होगी। 

पूरे देश में जहां भी इस ग्रहण का असर होगा वहां की सड़कें चोक हो सकती हैं। उदाहरण के लिए कैसपर (व्‍योमिंग) से डेनेवर (कोलोराडो) की 4 घंटों की यात्रा 10 घंटे तक खिंच सकती है। 

रिपोर्टों के अनुसार 8 अप्रैल को अमेरिका के सूर्यग्रहण प्रभावित राज्‍यों में तमाम स्‍कूलों को बंद रखा जाएगा। इसकी प्रमुख वजह ग्रहण के दौरान होने वाला अंधेरा है। पूर्ण सूर्यग्रहण के करीब 7 मिनट से भी ज्‍यादा समय तक अंधेरा छा जाएगा। ऐसे में सुरक्षा उपायों के मद्देनजर स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश हुआ है। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version