Shardul Thakur | मैदान पर झूमे शार्दुल, पहले शतक के बाद नहीं रहा खुशी का ठिकाना, ‘इस’ तरह मनाया जश्न, देखें Video


Shardul Thakur Viral Video

शार्दुल ठाकुर (डिजाइन फोटो)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी घरेलू टीम मुंबई (Mumbai) के लिए खेल रहे स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Allrounder Shardul Thakur) मैदान के साथ साथ इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भी छाए हुए है। खेल के दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां वे अपने अनोखे स्टाइल में जीत को सेलेब्रे कर रहे है। 

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टी (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं। मुंबई इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला तमिलनाडु से है। इस अहम मैच में जब मुंबई के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे लेकिन शार्दुल ने शतक जड़ मुंबई की स्थिति मैच में मजबूत कर दी है। इस बीच खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन रविवार (3 मार्च) को शार्दुल ठाकुर का जलवा देखने को मिला। 

खुशी से झूम उठे शार्दुल 

शार्दुल ने मुंबई की ओर से पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। शार्दुल के फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला शतक रहा। इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 87 रन था। अपना पहला शतक जड़ने के बाद तो मानों शार्दुल की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। 

सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाने के बाद शार्दुल ने बैट और हेलमेट जमीन पर रख हवा में छलांग लगाते हुए जश्न मनाया। हवा उछल कर शार्दुल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरफ उंगली दिखाते हुए कमऑन करते नजर आए इस शामे कप्तान भी शार्दुल के शतक से काफी खुश हुए। 

यह भी पढ़ें

खेल में शार्दुल का कमाल 

तमिलनाडु के 146 रन के जवाब में मुंबई एक समय 106 के स्कोर पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन शार्दुल ने अपनी बेहतरीन शतकीय पारी से न सिर्फ मुंबई को मुश्किल से निकाला बल्कि मैच में विपक्षी टीम के खिलाफ स्थिति मजबूत कर दी. शार्दुल 104 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 109 रन बनाकर आउट हुए. ये शार्दुल के प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक है। जब शार्दुल आउट हुई तो मुंबई का स्कोर 9 विकेट पर 290 रन था। 





Source link

Exit mobile version