Sebi gives green signal to Rs 25,000 cr IPO of Hyundai Motors; issue likely in October | अगले महीने आ सकता है हुंडई मोटर्स इंडिया का IPO: 25,000 करोड़ जुटाएगी कंपनी; LIC के बाद देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा


  • Hindi News
  • Business
  • Sebi Gives Green Signal To Rs 25,000 Cr IPO Of Hyundai Motors; Issue Likely In October

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिलने का बाद हुंडई मोटर्स इंडिया इंडियन मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले महीने अक्टूबर में IPO ला सकती है।

हुंडई ने IPO लाने के लिए जून 2024 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए थे। कंपनी IPO के जरिए करीब 25,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है, जिसके लिए कंपनी एक भी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।

भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 साल में पहला IPO

यह IPO भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 सालों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर होगा। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।

LIC के बाद देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा

हुंडई इंडिया का IPO करीब 25 हजार करोड़ रुपए का होगा। ऐसा हुआ तो ये देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। 2022 में सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेची थी। इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपए का IPO लाया गया था।

चौथी बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी होगी हुंडई मोटर इंडिया

अगर हुंडई मोटर इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version