Samsung Galaxy A55 A35 5G launched with 50MP camera 5000 mah battery price sale date offers


Samsung ने दो नए स्‍मार्टफोन्‍स Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को लॉन्‍च कर दिया है। दोनों में कई समानताएं हैं, लेकिन कुछ अपनी भी खूबियां हैं। Galaxy A55 को मिड रेंज में लाया गया है। कंपनी ने इस फोन में Exynos 1480 प्रोसेसर लगाया है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। वहीं, Galaxy A35 में 8 जीबी तक रैम है। 13 एमपी का सेल्‍फी और 50MP का मेन रियर कैमरा इस फोन में दिया गया है। दोनों फोन्‍स में 5000 एमएएच की बैटरी है। ये फोन लेटेस्‍ट एड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं और कई वर्षों के सिक्‍योरिटी अपडेट्स का वादा करते हैं। 
 

Samsung Galaxy A55, A35 5G Price in India 

 Galaxy A55 और Galaxy A35 के भारत में प्राइस अभी सामने नहीं आए हैं। कंपनी 14 मार्च को दाेपहर 12 बजे प्राइस अनवील करेगी। 

Samsung Galaxy A55 Specifications, features 

Samsung Galaxy A55 स्‍मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच-होल सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसे कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन मिला है। फोन का डिस्‍प्‍ले 2340 x 1080 पिक्‍सल्‍स के साथ फुलएचडी प्‍लस रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 

जैसाकि हमने बताया, कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में अपना लेटेस्‍ट प्रोसेसर Exynos 1480 दिया है। इसके साथ मैक्सिमम 12 जीबी रैम और 256GB स्‍टोरेज दिया गया है। 

Samsung Galaxy A55 में ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम मौजूद है। बैक साइड में 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन के साथ दिया गया है। उसके अलावा 12MP का अल्‍ट्रावाइड लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा इस फोन में मौजूद है। फोन में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। 

यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर कंपनी के One UI 6.1 की लेयर है। सैमसंग का वादा है कि Galaxy A55 यूजर्स को 4 ओएस अपडेट्स और 5 साल तक सिक्‍यो‍रिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। नए सैमसंग फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 25 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को आईपी67 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से खुद को काफी हद तक बचा सकता है। 
 

Samsung Galaxy A35 5G Specifications, features 

Samsung Galaxy A35 स्‍मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच-होल सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन का डिस्‍प्‍ले फुलएचडी प्‍लस रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256GB स्‍टोरेज दिया गया है। 

Samsung Galaxy A35 में ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम मौजूद है। बैक साइड में 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन के साथ दिया गया है। उसके अलावा 8MP का अल्‍ट्रावाइड लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा इस फोन में मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। 

यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर कंपनी के One UI 6.1 की लेयर है। नए सैमसंग फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। इसका वजन 209 ग्राम है। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version