Samsung 10000mAh power bank price 249 yuan Launched with wireless charging features more


Samsung ने नया पावर बैंक लॉन्च किया है जो 10,000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है। इसमें खास बात यह है कि पावर बैंक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। घरेलू मार्केट में लॉन्च करने के बाद कोरियन कंपनी ने इसे चीन में पेश किया है। इससे पहले सैमसंग 20,000mAh बैटरी कैपिसिटी का पावर बैंक भी पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते हैं नए चार्जिंग डिवाइस की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Samsung 10000mAh Power Bank price

Samsung का 10,000mAh पावर बैंक चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 249 युआन (लगभग 3,000 रुपये) है। इसे JD.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने इसे बीज कलर में पेश किया है। 
 

Samsung 10000mAh Power Bank specifications

Samsung 10,000mAh पावर बैंक वजन में हल्का है। यह 222 ग्राम का है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो यह डिवाइस 148 x 72 x 16.4 mm का है। इसके साथ में 20cm USB-C टू USB-C डाटा केबल भी आता है। कंपनी का कहना है कि यह एकसाथ में 3 डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है। इसमें दो वायर्ड चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। वायरलेस चार्जिंग के लिए कंपनी ने अलग से एक डेडिकेटेड एरिया इसमें दिया है। 

वायरलेस चार्जिंग 7.5W पावर सपोर्ट के साथ है। जिससे कि इससे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, हेडफोन, और अन्य डिवाइसेज चार्ज किए जा सकते हैं। फास्ट चार्जिंग के लिए यूजर वायर्ड चार्जिंग पोर्ट के माध्यम से सिंगल डिवाइस इसमें चार्ज कर सकता है जिसमें यह 25W तक चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

इसके डिजाइन और मेटिरियल की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह ईकोफ्रेंडली डिवाइस है। यह UL सर्टिफाइड रिसाइकल्ड मेटिरियल से बना है। जिसमें कि 6.8% रिसाइकल्ड मेटिरियल है, 30% पोस्ट कंज्यूमर रिसाइकल्ड प्लास्टिक है। इससे पहले कंपनी ने 20,000mAh का पावर बैंक पिछले महीने ही लॉन्च किया था जो कि 45W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version