Redmi Turbo 3 spotted on geekbench will have 16GB RAM

[ad_1]

चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड शाओमी (Xiaomi) अपने होम मार्केट में एक नई स्‍मार्टफोन सीरीज लॉन्‍च करने जा रहा है। इसका नाम Redmi Turbo सीरीज होगा, जिसके तहत Redmi Turbo 3 को लॉन्‍च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फोन में भी क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8एस 3 जेन प्रोसेसर होगा। Redmi की नई डिवाइस को गीकबेंच पर भी देखा गया है, जहां से उसके कुछ संभावित स्‍पेक्‍स की जानकारी मिली है। डिवाइस को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं है।  

गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Turbo 3 स्‍मार्टफोन को Geekbench (version 6.2.2) डेटाबेस में मॉडल नंबर 24069RA21C के साथ देखा गया, जहां उसने सिंगल कोर टेस्टिंग में 1981 पॉइंट्स और मल्‍टी कोर टेस्‍ट में 5526 पॉइंट्स हासिल किए। 

जैसाकि हमने बताया और रिपोर्ट में भी कहा गया है Redmi Turbo 3 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। उसके साथ 16 जीबी रैम दी जाएगी। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 पर रन कर सकता है। 

माना जा रहा है कि Xiaomi की Redmi Turbo सीरीज को मिड रेंज में लाया जाएगा यानी यह 12 से 20 हजार रुपये में लॉन्‍च हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, टर्बो सीरीज के फोन्‍स को अब अलग से स्‍थापित करने की तैयारी है। पहले ये रेडमी नोट सीरीज के बैनर तले पेश होते थे। 

पिछले महीने भी एक रेडमी टर्बो फोन 3C सर्टिफ‍िकेशन पर स्‍पॉट हुआ था। उससे पता चला था कि फोन में 90W की चार्जिंग स्‍पीड होगी। कहा जाता है कि नए रेडमी टर्बो में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। ग्‍लोबल मार्केट में इस डिवाइस की उपलब्‍धता पर अभी जानकारी नहीं है। हो सकता है कि नए नाम के साथ उसे उतारा जाए। 

Redmi Turbo 3 के अलावा नए नथिंग फोन और कई अन्‍य डिवाइसेज को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। 
 

[ad_2]

Source link

Exit mobile version