Redmi 14C price CZK 2999 launched with 50MP camera 5160 mah battery 18W charging features more


Redmi की ओर से एक नया बजट फोन Redmi 14C फोन लॉन्च किया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, 5160mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W चार्जिंग फीचर कंपनी ने दिया है। फोन 6.88 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन मीडियाटेक के Helio G81 चिपसेट से लैस है। फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट साइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Redmi 14C price, availability

Redmi 14C की कीमत 4 जीबी रैम, 128 स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CZK 2,999 (लगभग 11,000 रुपये) से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,500 रुपये) है। फोन को कंपनी ने Midnight Black, Sage Green, Dreamy Purple, और Starry Blue कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन Czechia में खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट किया गया है। 
 

Redmi 14C specifications

Redmi 14C फोन में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जो कि एक  IPS LCD पैनल है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन मीडियाटेक के Helio G81 चिपसेट से लैस है। जिसे 8 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी फोन में दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC2 GPU इसमें मिलता है।

कैमरा की बात करें तो इसमें रियर साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। जिसके साथ में LED फ्लैश का सपोर्ट भी है। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट साइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5160mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W चार्जिंग फीचर कंपनी ने दिया है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version