Realme C65 price with 50MP camera 5000mah battery 45W charging launch april 4 specifications details


Realme C65 लॉन्च कंफर्म हो गया है। रियलमी की C सीरीज का ये अपकमिंग स्मार्टफोन 4 अप्रैल को स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। रोचक बात इसके डिजाइन को लेकर सामने आई है। यह Samsung Galaxy S22 जैसा दिखता है। यानी कि कंपनी बजट रेंज में एक आकर्षक डिजाइन पेश करने की कोशिश में है। बैक पैनल बेहद ग्लॉसी फिनिश में दिख रहा है। फोन इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुका है। अब अधिकारिक रूप से इसका टीजर जारी कर कंपनी ने लॉन्च की घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं कैसा दिखता है Realme C65 

Realme अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C65 मार्केट में 4 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि डिवाइस अभी वियतनाम में पेश किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही यह अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च हो सकता है। इसके लॉन्च को लेकर लीक्स काफी समय से आ रहे हैं। कंपनी ने इंस्टग्राम पोस्ट के माध्यम से इसका लॉन्च कंफर्म किया है। साथ ही रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने भी फोन की टीजर इमेज शेयर की है। यह फोन Realme C55 का सक्सेसर होने वाला है। 

डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लैट फ्रेम देखने को मिल सकता है। राइट साइड में इसके वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। बैक पैनल देखने में बहुत ही ग्लॉसी फिनिश वाला नजर आ रहा है। यह फोन एक चमचमाते डिवाइस के रूप में लॉन्च होगा जैसा कि टीजर इमेज में देखा जा सकता है। इसका कैमरा मॉड्यूल हूबहु Samsung Galaxy S22 के जैसा नजर आ रहा है जो कि रेक्टेंगुलर शेप में है। इसी के अंदर तीनों लेंस कटआउट ऊपर से नीचे की स्थिति में प्लेस किए गए हैं। 
कैमरा के साथ में LED फ्लैश भी है। कलर वैरिएंट्स की बात करें तो फोन को Violet और Galaxy Black में पेश किया जाएगा। अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस कंफर्म नहीं किए हैं लेकिन TUV Rheinland के मुताबिक इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर होगा। फोन का मेन कैमरा 50MP का होगा जिसमें f/1.8 अपर्चर होगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS के साथ आने की बात कही गई है। Realme C65 लॉन्च से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version