पराली जलाने वाले किसानों पर सेटेलाइट की नजर

अफसर भी इलाकों का कर रहे दौरा

शाहजहांपुर जिले में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जलालाबाद में दो व तिलहर के सरखंडा गांव में पराली जलाने की सूचना पर अधिकारी दौड़ पड़े। हालांकि, सरखंडा में कूड़ा जलते हुए मिला है। खेतों में पराली जलने से रोकने के लिए अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं।वहीं अधिकारी घटनाएं रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ ही नए उपाय अपनाए रहे हैं।

एडीएम वित्त एवं राजस्व ने उप कृषि निदेशक के साथ पुवायां व एसडीएम तिलहर ने जिला कृषि अधिकारी के साथ तिलहर में भ्रमण किया। इसी तरह एसडीएम सदर ने किसुरियाई गांव में छापामार कार्रवाई की। उन्होंने बिना एसएमएस (सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम) के कंबाइन चलाते हुए चालक को पकड़ लिया था। उस पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। सेटेलाइट से पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखते हुए कार्रवाई की गई।
उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पराली को जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हैं। पराली को उठाने के लिए बदायूं की कंपनी एफपीओ को 3400 रुपये प्रति टन का खर्च दे रही है। पराली जलाने वाले की निगरानी के लिए टीमों को लगाया गया है। साथ ही सेटेलाइट से भी निगाह रखी जा रही है।
Source
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version