Pension Of Rs 5000 Stuck Due To Lack Of Details Of Beneficiaries


By: Inextlive | Updated Date: Wed, 25 Sep 2024 00:17:19 (IST)

ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के बरेली रीजनल आफिस के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों में जीवन प्रमाणन जमा न करने वाले या मृत्यु उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ लाभार्थियों का विवरण न देने के कारण लगभग 5000 पेंशनरों की पेंशन अटक गई है. आठ जिलों में 30000 लगभग पेंशनर पेंशन ले रहे हैं, जबकि इनमें से 5000 पेंशनरों ने अपना प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है.

बरेली (ब्यूरो)। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के बरेली रीजनल आफिस के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों में जीवन प्रमाणन जमा न करने वाले या मृत्यु उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ लाभार्थियों का विवरण न देने के कारण लगभग 5000 पेंशनरों की पेंशन अटक गई है। आठ जिलों में 30000 लगभग पेंशनर पेंशन ले रहे हैं, जबकि इनमें से 5000 पेंशनरों ने अपना प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनधारकों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणन देना होता है। इससे उनको पेंशन लगातार दी जाती है। अगर पेंशनधारक जीवन प्रमाणन नहीं देता है तो उनकी पेंशन रोक दी जाती है। ईपीएफओ की ओर से लगातार जीवन प्रमाणन कराने के लिए पेंशनधारकों को जागरूक किया जा रहा है।
इन माध्यमों से कर सकते हैं जीवन प्रमाणनन
फेस आथेंटिकेशन एप के माध्यम से पेंशनर घर पर ही अपना जीवन प्रमाण कर सकता है। पेंशनर जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना जीवन प्रमाणन करवा सकता है। जन सुविधा केंद्र पर अपने साथ अपनी बैंक की किताब और आधार कार्ड ले कर जाना होगा। जीवन प्रमाणन करते ही पेंशनर के मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसको भरने पर जीवन प्रमाणन हो जाएगा। अगर इन दोनों तरीकों से जीवन प्रमाणन नहीं हो पा रहा है तो वह अपने बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकता है, जिसे ईपीएफ कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद पेंशनर्स की अटकी हïुई पेंशन को जारी करने की प्रक्रिया शुरू हïोगी।

ईपीएफओ के बरेली कार्यालय के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों के पेंशन धारकों का जीवन प्रमाणन कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। पेंशन धारक अपना जीवन प्रमाणन अनिवार्य रूप से करवा लें, जिससे कि उनको निर्बाध तरीके से पेंशन मिलती रही।
अनिल कुमार, क्षेत्रीय आयुक्त बरेली परिक्षेत्र, ईपीएफओ



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version