Paytm Payments Bank to Cut About 20 Percent of Staff due to shutdown Order by RBI


पेमेंट सर्विसेज से जुड़ी Paytm ने अपनी बैंकिंग यूनिट लगभग 20 प्रतिशत वर्कर्स की छंटनी करने की योजना बनाई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm Payments Bank को 15 मार्च से कामकाज बंद करने का ऑर्डर दिया है। इस वजह से इस यूनिट से छंटनी करने का फैसला किया गया है। 

यह छंटनी ऑपरेशंस सहित कुछ डिविजंस में की जाएगी। Reuters की रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है, “इस ऑर्डर की वजह से अप्रेजल के लिए कम रेटिंग्स वाले वर्कर्स को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। वर्कर्स में निराशा है क्योंकि मैनेजमेंट किसी की छंटनी नहीं करने के अपने वादे से मुकर गया है।” पिछले वर्ष दिसंबर में Paytm Payments Bank में लगभग 2,775 वर्कर्स थे। पेटीएम को चलाने वाली One 97 Communications की Paytm Payments Bank में लगभग 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। RBI के इस यूनिट को बंद करने के आदेश के बाद पेटीएम के शेयर में लगभग 54 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 

पेटीएम के CEO, Vijay Shekhar Sharma ने पिछले महीने हुई एक टाउनहॉल मीटिंग में इस यूनिट के स्टाफ को कोई छंटनी नहीं होने का आश्वासन दिया था। इस महीने की शुरुआत में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने Paytm Payments Bank पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की पेनल्टी लगाई थी। इसका कारण Paytm Payments Bank के एकाउंट्स के जरिए भेजी गई अवैध रकम की रिपोर्ट देने में हुए उल्लंघन हैं। 

कुछ एंटिटीज के ऑनलाइन गैंबलिंग सहित अवैध गतिविधियों में शामिल होने और इससे मिलने वाली रकम को बैंक के जरिए भेजने को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाली FIU ने Paytm Payments Bank की जांच की थी। इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक स्टेटमेंट में बताया था,  “अवैध गतिविधियों से मिली रकम को इन एंटिटीज ने Paytm Payments Bank में अपने एकाउंट्स के जरिए भेजा था।” FIU के ऑर्डर में कहा गया है कि संदिग्ध ट्रांजैक्शंस के बारे में Paytm Payments Bank ने रिपोर्ट नहीं दी थी और इन एकाउंट्स का ड्यू डिलिजेंस नहीं किया गया था। इससे पहले पेटीएम ने बताया था कि उसे एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट सहित कुछ अथॉरिटीज से जानकारी और स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस मिले हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version