Oppo A3 Pro 5G with 6.7 inch flat display dual camera USB C renders leaked reveal design features more


Oppo A3 Pro 5G लेटेस्ट Oppo स्मार्टफोन के रूप में जल्द रिलीज हो सकता है। फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह Oppo A2 Pro का सक्सेसर होने वाला है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। हालांकि रिलीज डेट के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रेंडर्स में इसका डिजाइन सामने आ गया है। फोन पिछले मॉडल की तरह सर्कुलर कैमरा डिजाइन के साथ आने वाला है। आइए जानते हैं सभी खास बातें। 

Oppo जल्द ही Oppo A3 Pro 5G को लॉन्च कर सकती है। फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला तेज हो गया है। लेटेस्ट अपडेट में फोन के रेंडर्स भी सामने आ गए हैं। टिप्स्टर @onleaks ने फोन के रेंडर्स शेयर किए हैं। जिसमें इसका रियर कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट डिजाइन देखा जा सकता है। फोन में बड़ा सा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है जो कि पुराने मॉडल में भी था। मॉड्यूल में 2 सेंसर हैं, और एक डमी यूनिट है। साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। फोन की राइट स्पाइन पर वॉल्यूम रॉकर हैं। साथ में पावर बटन दिया गया है। फोन में पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की संभावना नहीं है। कंपनी इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। 

Oppo A3 Pro 5G का डिजाइन एक स्लिम प्रोफाइल लेकर आता है। फोन काफी स्लीक दिखता है। फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लैट डिस्प्ले देखी जा सकती है। डिस्प्ले पर पतले बेजल्स मौजूद हैं। सेंटर में फोन पंचहोल डिजाइन के साथ आता है। जबकि बॉटम पार्ट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और साथ में स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है। फोन में 3.5mm हेडफोन का पता नहीं चल रहा है। 

टिप्स्टर ने इसके कुछ और डिटेल्स भी यहां शेयर किए हैं। ओप्पो ए3 प्रो 5जी के डाइमेंशन भी यहां बताए गए हैं जो कि 162.7 x 74.5 x 7.8 mm हैं। यानी फोन महज 7.8mm मोटा होगा। डिस्प्ले साइज की बात करें तो यह 6.7 इंच साइज के पैनल के साथ आने वाला है। हालांकि, पैनल का रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट और पैनल टाइप अभी नहीं बताया गया है। बहुत संभावना है कि कंपनी इसके बारे में जल्द कोई घोषणा कर सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version