OnePlus Ace 5 Pro Launch With 6500mAh 100W Charging Expected Specifications Leaked All Details


OnePlus Ace 5 Pro और वेनिला Ace 5 को लेकर फिलहाल कंपनी ने चुप्पी बनाई हुई है, लेकिन इंटरनेट पर पिछले कुछ महीनों से इन्हें लेकर कई लीक्स देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में इनके लॉन्च टाइमलाइन का इशारा दिया गया था और साथ ही इनमें 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर मिलने का दावा किया गया था और अब, एक टिप्सटर ने इनकी बैटरी और चार्जिंग आउटपुट की जानकारी शेयर की है। लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि दोनों OnePlus स्मार्टफोन 6,500mAh की बड़ी बैटरी से लैस होंगे। कहा जा रहा है कि OnePlus Ace 5 Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि Ace 5 Pro में अघोषित Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन के कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक किए जा चुके हैं।

चीन के टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने अपने वीवो अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इशारा दिया है कि अपकमिंग OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro में 6,500mAh बैटरी मिल सकती है। टिप्सटर ने इन्हें SM8750 और SM8650 के साथ बुलाया है, जो अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के मॉडल नंबर हैं। यूं तो अपने पोस्ट में टिपस्टर ने OnePlus स्मार्टफोन का नाम नहीं लिया है, लेकिन उसके हालिया वीबो पोस्ट को देखते हुए समझा जा सकता है कि यह अपकमिंग OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro हैं।

पोस्ट में बताया गया है कि अपकमिंग OnePlus फोन 6,500mAh बैटरी से लैस होंगे, जिसकी अधिकतम क्षमता वर्तमान में 6,300-6,500mAh के बीच है और सिलिकॉन मटेरियल लगभग 10%± है। OnePlus Ace 5 Pro और Ace 5 में 100W डुअल-सेल रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात भी कही गई है। इसके अलावा, पोस्ट में यह भी कहा गया है कि Pro वेरिएंट के टेलीफोटो लेंस में JN1 सेंसर का उपयोग किया जाएगा। सीरीज में सिरेमिक बिल्ड और एक फ्लैट डिस्प्ले होने का इशारा भी किया गया है।

फिलहाल OnePlus ने इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स को लेकर चुप्पी बनाई रखी है। हालांकि, समान टिपस्टर ने पहले दावा किया था कि OnePlus Ace 5 Pro और Ace 5 में BOE X2 डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन लेकर आता है। उम्मीद है कि सीरीज बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए राइट-एंगल मेटल मिडल फ्रेम से लैस होगी। इसी टिप्सटर ने एक अन्य पोस्ट में दावा किया था कि Ace 5 सीरीज को इसी दिसंबर में लॉन्‍च किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लॉन्च जनवरी के लिए टाला जा सकता है।

OnePlus की Ace सीरीज को ग्‍लोबल मार्केट्स में बदले हुए मॉडल नेम के साथ लाया जाता रहा है। भारत में ये फोन किस नाम से आएंगे, अभी कन्‍फर्म नहीं है। भारत में वर्तमान में OnePlus 12 फ्लैगशिप सीरीज मौजूद है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version