NSE To Conduct Live Trading Session With Disaster Recovery Switch | आज बाजार में स्पेशल मॉक ट्रेडिंग सेशन: डिजास्टर रिकवरी साइट की होगी टेस्टिंग, 12 से 1 बजे तक कर सकेंगे ट्रेड


मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए आज (28 सितंबर) यानी शनिवार के छुट्‌टी के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक स्पेशल मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा। कैपिटल मार्केट के साथ फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में भी दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक ट्रेडिंग होगी।

डिजास्टर रिकवरी साइट को इसलिए टेस्ट किया जाता है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी स्टॉक एक्सचेंज का कारोबार सुचारू रूप से चल सके। NSE ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाइव ट्रेडिंग सेशन भी शेड्यूल किए हैं। दोनों दिन रेग्युलर मार्केट टाइमिंग के दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए कारोबार होगा।

प्राइमरी साइट के फेल्योर को हैंडल करने की टेस्टिंग होगी

ऐसा करके प्राइमरी साइट के मेजर डिसरप्शन और फेल्योर को हैंडल करने के लिए तैयारियों की जांच की जाएगी। स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा।

डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।

एक्सचेंज जैसे सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए एक DR साइट आवश्यक है, ताकि यदि कोई खराबी मुंबई में मैन ट्रेडिंग सेंटर के कामकाज को प्रभावित करती है, तो ऑपरेशन को बिना किसी रुकावट के अच्छे से किया जा सके।

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले कल यानी 27 सितंबर को शेयर बाजार लगातार 8वे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। सेंसेक्स ने 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 85,571 पर बंद हुआ था।

निफ्टी में भी 37 अंक की गिरावट रही, ये 26,178 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 20 में गिरावट रही। जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version