मार्केट में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का विज्ञापन टीवी पर देखने के बाद हर कोई ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए उन उत्पादों का इस्तेमाल करने लगते हैं। वहीं किसी एक्ट्रेस, या सेलेब द्वारा इस्तेमाल करने वाले घरेलू नुस्खों को भी आजमाने लगते हैं। इन्हीं होम रेमेडीज में क्ले मास्क का इस्तेमाल भी है, जिसका उपयोग लोग स्किन को हेल्दी रखने के लिए करते हैं, लेकिन गलत तरीका से यूज करने के कारण स्किन पर इसका सही असर नहीं होता है, बल्कि ये आपकी स्किन को भी डैमेज कर सकता है। हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित एस्स्थेटिक्स स्किन एंड हेयर केयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गोदावरी गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके क्ले फेस मास्क इस्तेमाल (Avoid clay mask mistakes) करते समय कुछ गलतियों को करने से बचने की सलाह दी है।
क्ले फेस मास्क यूज करते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए?
1. क्ले मास्क को स्किन पर ज्यादा सूखने न दें
क्ले मास्क को स्किन पर ज्यादा देर तक सूखने देने से स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो सकती है और स्किन पर रेडनेस या जलन की समस्या भी हो सकती है। इसलिए, जब आप चेहरे पर क्ले मास्क ज्यादा देर तक लगाकर रखते हैं और इसे पूरी तरह स्किन पर ही सूखने देते हैं तो आपकी स्किन यह आपकी त्वचा से सारी नमी और अशुद्धियां खींच लेता है, जिसके कारण ये आपकी स्किन से नेचुरल तेल को पूरी तरह खत्म कर सकता है, जिससे स्किन डिहाइड्रेटेड, ड्राई और पपड़ीदार नजर आ सकती है।
स्किन के लिए क्ले फेस मास्क के फायदे
- क्ले मास्क आपके चेहरे से गंदही और एक्सट्रा ऑयल हटाने में मदद करता है।
- इसका इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है।
- क्ले मास्क स्किन पर मौजूद टॉक्सिक पदार्थों और गंदही को बाहर निकालता है।
- क्ले फेस मास्क चिकनी स्किन के लिए पोर्स को कसने का काम करता है।
- ऑयली स्किन टाइप के लोगों के चेहरे पर मौजूद ज्यादा ऑयल को कम करता है।
- स्किन के ब्लड फ्लो को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है।
क्ले मास्क का उपयोग आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसका सही उपयोग करना भी जरूरी है। हालांकि, किसी भी तरह के नए स्किन केयर को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit: Freepik