Made in India Citroen eC3 Export to Indonesia Started 320 Km Range Specifications Features


Citroen e-C3 को हाल ही में G-NCAP में टेस्ट किया गया और आपको जानकर हैरानी होगी कि इलेक्ट्रिक कार को बेहद खराब नंबर्स हासिल हुए। यहां तक कि G-NCAP ने इस EV के टेस्ट को व्यक्त करने के लिए Appalling (हिंदी में ‘भयावह’) जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। Citoren e-C3 को भारत में बनाया जा रहा है और कंपनी का प्लान इसे यहां से बाहर एक्सपोर्ट करने का भी है। Citroen ने बताया है कि मेड-इन-इंडिया e-C3 को अब इंडोनेशिया में एक्सपोर्ट किया जाना शुरू हो गया है। बता दें कि G-NCAP में Stellantis  की इस इलेक्ट्रिक कार को एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी में शून्य-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटेगरी में सिंगल स्टार मिला है।

Citroen e-C3 ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का निर्यात शुरू कर दिया है। भारत में निर्मित e-C3 का पहला बैच हाल ही में इंडोनेशिया भेजा गया। Stellantis India के सीईओ और एमडी, आदित्य जयराज ने इस मौके पर कहा, “भारत न केवल एक रणनीतिक बाजार है, बल्कि स्टेलंटिस समूह के भीतर वाहनों, कंपोनेट और मोबिलिटी टेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख सोर्सिंग केंद्र भी है।”

प्योर-इलेक्ट्रिक e-C3 के अलावा, Citroen आसियान और अफ्रीकी बाजारों में पेट्रोल वर्जन को भी निर्यात करता है। Citroen e-C3 में 29.2 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 320 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज निकालता है। इसकी फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 56 बीएचपी और 143 एनएम जनरेट करती है। 

कार 6.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की दावा की गई रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा बताई गई है। यह 57 मिनट में फास्ट चार्ज हो सकती है। Citroen e-C3 में ESP नहीं मिलता है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से दो एयरबैग्स शामिल हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version