Citroen e-C3 ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का निर्यात शुरू कर दिया है। भारत में निर्मित e-C3 का पहला बैच हाल ही में इंडोनेशिया भेजा गया। Stellantis India के सीईओ और एमडी, आदित्य जयराज ने इस मौके पर कहा, “भारत न केवल एक रणनीतिक बाजार है, बल्कि स्टेलंटिस समूह के भीतर वाहनों, कंपोनेट और मोबिलिटी टेक्नोलॉजी के लिए एक प्रमुख सोर्सिंग केंद्र भी है।”
प्योर-इलेक्ट्रिक e-C3 के अलावा, Citroen आसियान और अफ्रीकी बाजारों में पेट्रोल वर्जन को भी निर्यात करता है। Citroen e-C3 में 29.2 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 320 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज निकालता है। इसकी फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 56 बीएचपी और 143 एनएम जनरेट करती है।
कार 6.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की दावा की गई रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा बताई गई है। यह 57 मिनट में फास्ट चार्ज हो सकती है। Citroen e-C3 में ESP नहीं मिलता है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से दो एयरबैग्स शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।